Commissioner Message

cm-img

Dhiraj Srivastava

संदेश

आपको याद होगा कि आज से लगभग 20 वर्ष पहले माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा राजस्थानी प्रवासियों को अपनी मिट्टी से जोड़ने, सम्पर्क एवं समन्वय बनाये रखने के लिए राजस्थान फाउंडेशन की संकल्पना की गई थी ।

पिछले दो वर्षों से संपूर्ण विश्व एक चुनौती का सामना कर रहा है । इस दौरान राजस्थान फाउंडेशन ने अपने प्रवासियों को हर संभव सहायता प्रदान की करने की कोशिश की है । राजस्थान सरकार ने जिस हौसले और जज्बे के साथ इस चुनौती का सामना किया है वह अभूतपूर्व है । राजस्थान सरकार सदैव अपने प्रदेश वासियों एवं प्रवासियों की मदद के के लिए प्रतिबद्ध है ।

मुझे इस बात पर गर्व है कि इस कठिन समय में हमारे प्रवासियों ने अपने प्रदेश के साथ मिलकर इस संघर्ष में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है । आप अपने प्रदेश से दूर ज़रूर हैं लेकिन आप सभी के हौसले एवं योगदान को देखकर ये अनुभूति होती है आप आज भी अपने प्रदेश से उतने ही जुड़े हुये हैं जितना यहाँ के प्रदेशवासी अपनी मातृभूमि से जुड़े हुये हैं ।

हम देश विदेश में फाउंडेशन के चैप्टर स्थापित कर रहे है। कई प्रवासी राजस्थानियों के संगठनों से हमारा मजबूत जुड़ाव बन गया है। हमने कई ऑनलाइन कार्यक्रमों और सोशल मीडिया के माध्यम से अपने इस जुड़ाव को नई ऊंचाइयां प्रदान की है। वर्चुअल दिवाली, तीज और मकर संक्रांति जैसे त्योहार हमने अपने प्रवासियों के साथ मिलकर मनायें हैं। राजस्थान की लोक कथायें हम अपने प्रवासी बच्चों के समक्ष वर्चुअल प्लेटफॉर्म के ज़रिए ला चुके हैं। हमने हमारे ऐतिहासिक मंदिरों के पीछे छुपे विज्ञान का महत्व जैसे ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया। हमने अपनी गौरवपूर्ण भूमिका निभाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रवासी राजस्थानियों के साथ संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया।

अपने प्रवासियों से लगातार सम्पर्क बनाये रखने एवं महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान करने के लिये राजस्थान फाउंडेशन आप सभी के लिये नवाचार की ओर अपने कदम बढ़ा रहा है। हम हमारी नई वेबसाइट, नये लोगो, नये कलेवर, एक नए संवाद पत्र और नित्य नये कार्यक्रमों के साथ आपसे निरन्तर सम्पर्क की ओर अग्रसर है। इनके माध्यम से हम आपको राजस्थान फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यों , सरकार द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी के साथ साथ हमारे अन्य प्रवासियों से संबंधित सूचनाओं से भी अवगत करवाना चाहते है ।

मैं मेरे सभी प्रवासियों को राजस्थान फाउंडेशन से जुड़ने के लिए आमंत्रित करता हूं, उनके जुड़ाव के लिए धन्यवाद देता हूँ और आशा करता हूँ आप और अधिक राजस्थानी प्रवासियों को हमसे जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे। आइये हम सब मिलकर सकुशलता के साथ अपने प्रदेश की संस्कृति एवं विरासत से जुड़ कर अपने प्रदेश की प्रगतिशीलता में भागीदार बने ।

(धीरज श्रीवास्तव)
Submit Your Interest